Mohabbat

"Mohabbat bhi Zindagi ki tarah hoti hai
Har mod asaan nehi hota, har mod pe khushiya nehi milti.
Jab hum zindagi ka saath nehi chhodte toh
Mohabbat ka saath kyun chhode??
---Mohabbatein
Showing posts with label Personal. Show all posts
Showing posts with label Personal. Show all posts

2020-01-22

The Movie "96...My feelings With The Flow


96 मूवी का जब ट्रेलर आया था तभी लोगो ने इसे काफी पसंद किया, मेंने ट्रेलर नही देखा क्यूँ की मेरे लिए पोस्टर ही काफी था, बिजय सेथुपथी और तृषा जी...लगभग दो साल पहले मेंने पहली बार विजय जी का मूवी देखा था तभी से वो मेरे फेवरिट बन गए, उसके बाद से मुझे जब भी मौका मिला में उनकी मूवीस देखता  रहा, बहुत हे Natural and Sponteneous Acting करते है वो । और तृषा जी के बारे मे किया कहे ...सच कहू तो उन्हे देखके “दीदी” बुलाने का दिल करता है, कितनी Cute  है , इतनी Cute है के वक़्त के साथ उनकी उम्र तो बरती ही जा रही है पर चहरा देखके अंदाज़ा लगाना बहुत ही मुश्किल है ।



तो , ट्रेलर निकलने के कुछ दिन बाद मूवी भी रिलीस हो गई और इधर में बातो  बातो  मे मूवी के बारे मे पूरा भूल ही गया था, फीर एक दिन देखा के लोगो ने इस मूवी को इतना पसंद किया और इतनी तारीफ की के वो Twitter पे ट्रेंड करने लगा , फीर मेंने सोचा यह मूवी तो मुझे देखना था और फीर बातो बातो मे भूल गया। फीर एक दिन जब मे दोपहर के खाना खाने के बाद Youtube सर्च कर रहा था तो मुझे वहा  पे 96 मूवी दिख गया, में तो खुशी से डगमगा उठा और उसे Play कर दिया ।



आज में यह Share करनेवाला हूँ के मूवी के साथ साथ  मेरे Feelings कैसा रहा...
मूवी प्ले करने के बाद यह समझने की कौशीस कर रहा था की मूवी का प्लॉट किया  है,  जब विजय जी के स्टूडेंट्स सेलफ़ी ले रह थे तब भी जिस तरह उन्होने Capture के वक़्त ही खुद की मुह को ढक दिया तो में चौकन्ना हो गया...कुछ तो बात है
फीर वो पहुँच  गये  अपने पुराने स्कूल , जब चाए के दुकान पे दुकानदार ने पूछा “यहा आना कैसे हुआ ?” तब जवाब देते देते विजय जी थोड़ा Absent minded हो गए ...और मेरा मन कहने लगा, ज़रूर कुछ बात है ।




फीर वो स्कूल के अंदर आए और “Roll of Honour” board की और देख रहे थे और फीर जब उन्होने कहा “के रमाचन्द्रन, में हूँ “, सच कहू दिल को छु गया , एक 40 साल का इंसान जिस तरह एक स्कूल स्टूडेंट की तरह बोले ...पूरा कैरक्टर मे घुस गए थे वो ।



चलिये अब असली बात पे आते है ...एक कहानी कह लीजिये या  फीर एक सच्चाई ...
जब 96 Batch की ग्रुप फोटो को Enlarge  करके वो देख रह थे तब भी मुझे यह समझ मे नही आया था के यह एक लव स्टोरी है, पर जब Reunion मे उनके  दोस्त उस “चोथे” इंसान के बारे मे बता नही रह थे तब समझ गया यह एक लव स्टोरी है, पर तब तक में यह नही जानता था के आगे मुझे चौकानेवाले इतनी सारी  बाते है....
फीर मूवी का असली पार्ट आया और मेंने सोचा ...आरे ऐसी लव स्टोरी तो बहुत ही Common है, चलो देखते है , पर मन मे एक बात चल रही थी ...विजय जी है, मतलब कुछ तो बहुत ही शानदार प्लॉट होगा ।  


पहला धक्का मुझे तब लगा जब ...जानु के छूने से रामा बेहोश  हो गया 


आरे यार, डाइरेक्टर साब को राहुल की लव स्टोरी किसने बाता  दी ?







मुझे याद है ...उन दीनो राहुल ने कसम  खाया था , अगर हाथ मिलाऊँगा पहली बार किसी लड़की से तो वो लड़की टीना ही होगी , उन दीनो टीना के साथ उसका दूर दूर तक कोई रिश्ता नही था , फिर बरसो बाद एक दिन मौका मिल ही गया, हाथ मिलाते वक़्त  राहुल का चहरा पसीने से भर गया था , इतना Nervous फील कर रहा था वो के किया बताए, खड़ा रहने मे उसे मुश्किल हो रहा था । 



और एक दिन का किस्सा हैराहुल और टीना घूमने के बाद घर लौट रह थे ,तब टीना ने राहुल को हल्के से डांट दिया था किसी बात के लिए , राहुल रास्ते पर ही रोने लगा, फीर रात को जब दोनों फोन पे बाते कर रहे थे तो टीना ने कहा था “मेंने थोड़ा सा डांट किया दिया तुम रोने लगे ??? तुम बिलकुल एक बच्चे जैसा हो “
मूवी चलता  रहा और में देखता गया, फीर जब मेंने देखा के जानु के सामने जाते ही रामा की हवा निकल जाती है तो मेरे दिल मे फिर से खयाल आया ...


डाइरेक्टर साब को राहुल की प्रेम कहानी किसने बता दी ?


वैसे तो राहुल डरता किसीसे नही था पर टीना के सामने बिलकुल खामोश, टीना ही  इधर उधर की बाते करता था। 


एक दिन का किस्सा है...उस दिन हर रोज़ की तरह राहुल शाम को टीना के घर के पास से गुज़र रहा था इस उम्मीद से के टीना Balcony  मे दिख जाये, Balcony बहुत दूर से नज़र आता था, राहुल ने देखा  तो टीना वहा नही थी, वो नजदीक जाता रहा और फिर अचानक टीना Balcony मे आ गयी और इधर Nervousness  के मारे राहुल साइकल से गिर गया ।



वैसे तो प्यार बहोत सारे लोग करते है लेकिन कुछ ऐसे किस्से भी होते है जिनहे लोग बरसो तक नही भूलते , सब यही जवाब ढूंड्ते रहते है के...वो दोनों बिछर कैसे गए ? यह तो नामुमकिन था फीर भी मुमकिन हो गया ? राहुल टीना को छोड़ दे या फीर टीना राहुल को छोड़ देगी ऐसी  खयाल कभी भी किसी के दिमाग मे नही आया होगा और वैसा हुआ भी नही था ...



मूवी मे रामा को मजबूरन जानु से दूर जाना परा था और इधर राहुल को मजबूर किया गया था टीना से दूर रहने के लिए । 



रामा ने कौशीस की थी जानु से मिलने की ...राहुल ने भी की थी पर दोनों ही जगह कुछ गलतफहमियों के चलते दोनों की मुलाकात नही हो पाई ।


बात यही पर खतम नही होती...जैसे  मूवी मे जानु  की  Husband  को दिखाया नही  गया है वैसे ही रामा को यह पता नहे के टीना के Husband कौन है, किया करता है, कैसा दिखता है ...है ना  अजीब ???


फीर रामा ने जब टीना को वो कविता सुनाया ...उसकी पहली कविता जो जानु  के लिए लिखा था तो मुझे एक और बड़ा  झटका लगा...राहुल ने भी पहले बार कविता लिखा था वो भी टीना को ले कर ।



और एक सच्चाई सुन लीजिये ...जैसे रामा Travel Photographer है वैसे ही राहुल भी काफी दिलचस्पी रखता है Photography मे और अभी पिछले कुछ साल से इसी कौशीस मे है एक Travel Photographer बन जाये ।



लीजिये और एक चौकानेवाला बात कहते है...जैसे रामा सोश्ल मीडिया से दूर है वैसे ही राहुल भी लगभग बारा साल तक सोश्ल मीडिया से दूर था ।






 सब से बड़ा झटका तो तब लगा जब  ...जानु के शादी के बात से रामा के साथ उसकी मुलाक़ात नहे हुई Reunion से पहले , रामा को पता भी नहे था के टीना कहा है और कैसी  हालत मे है ...इधर टीना के शादी के बाद से राहुल के साथ भी उसके मुलाकात नही हुई एक वक़्त तक और राहुल को भी पता नही  था के टीना कहा है और कसी है ...फिर एक दिन, टीना के शादी के पूरे दस साल बाद अचानक राहुल ने टीना को देखा रास्ते पे...कमाल की  बात तो यह है के रामा और जानु जब बाइश साल बाद मिले तब रामा ने जानु की  बेटी के बारे मे जाना और इधर राहुल ने जब दस साल बाद टीना को देखा तब टीना की बच्चे के बारे मे जाना ,बच्चा टीना के साथ ही था ... इतनी सारी coincidences? वैसे राहुल और टीना(शादी से पहले ) एक ही शहर के रहनेवाले है... अब कहो दोस्तो मुझे क्यूँ ना  लगता के राहुल की लव स्टोरी डाइरेक्टर साब को किसने बताया ?



इधर मूवी मे रामा के स्टूडेंट्स सोचते थे सर ने कभी प्यार नही किया होगा और जब पतह चला तो उनकी प्रेम कहानी जानु से सुना ...इधर राहुल के स्टूडेंट्स भी सोचते थे राहुल ने कभी प्यार नही किया होगा और जब पता  चला तो हैरान रह गया(वैसे राहुल ने सिर्फ एक ही स्टूडेंट को अपनी प्रेम कहानी बताई है पर टीना कहा से है और कैसी  दिखटी  है यह नही बताया) 



इधर मूवी मे रामा की बहन है , इधर राहुल की भी 


फर्क सिर्फ इतना है ...के दस साल बाद जब राहुल और टीना आमने सामने थे तब भी राहुल उतना ही Nervous हो गया था जैसे पहले होता था पर टीना ने उससे बात नही की ...राहुल ने भी बात करने की कौशीस नही की ...अब वो किसी और की अमानात है...में तो गुज़रा हुआ कल हु और कल को पीछे छोड़ देना ही बहतर है ...ऐसा राहुल ने कहा था मुझसे । 


जब जानु वापस सिंगापूर चली गई तो अपनी ड्रेस ले जाना भूल गई और रामा ने बहुत ही संभाल कर उसे पुरानी यादों के साथ रख दिया ...राहुल ने कई बार कहा था मुझसे ...उसकी  वो लाल रंग की सलवार अगर मुझे दे जाते तो अच्छा होता ना ????
और एक चौकानेवाले बात कहे...जैसे रामा ने टीना से जुड़ी सारी  यादें आज भी संभाल के रखा है, उसी तरह राहुल भी टीना से जुड़ी सारी यादे  आज भी बहुत ही संभाल  के रखा है

सुना था मूवीस रियल लाइफ स्टोरीस से ही बनती है  पर 96 मूवी मे इनती सारी Co incidents मुझे चौका दिया ...16 साल से भी ज़्यादा हो गया राहुल और टीना को बिछड़े हुए , उन दोनों की कहानी भी स्कूल डेज़ मे ही सुरू हुआ था और वही पे दोनों बिछड़ गये ।वैसे तो मूवीस मे ऐसी कहनीया अछी लगती है पर रियल लाइफ मे रामा जैसे लोगो को “बेवकूफ” कहा जाता है ...मूवीस मे तारीफ मिलती है और रियल लाइफ मे लोग हँसते है रामा जैसे लोगो पर ...


उधर दो Decades गुज़र गए थे और इधर एक कबका गुज़र गया ....



मेंने एक बार अपनी  एक Shayri मे लिखा था
किसि को उम्रभर चाहना अगर पागलपन है
तो फीर
वफा किया है ?



अजीब बात तो यह है ...के प्यार मोहब्बत  या  फीर किसी भी Relation धोका धड़ी  करनेवालों को लोग बुरा इंसान कहते है और रामा जैसे लोगो पर हँसते भी है ।

आखिएरकार येही कहना चाहूँगा के अब मुझे यह मत पुछना के...राहुल और टीना की सारी की सारी बाते मुझे कैसे पता 




मूवी का म्यूजिक और डाइरैक्शन दिल को छु गया....और दो छेजे बहुत अछे लगी
एक, Casting Director ने किया खूब कास्टिंग की है...Young Subhasini and Present Subhasini are so similar in looks.


दूसरी ...स्कूलवाला “रामा”(I searched for his name but did not get) ने बहुत खूब एक्टिंग की है, Expressions दिल को छु गया ।
मूवी देखने के बाद बस सिर्फ एक ही खयाल आया दिल मे...किया टीना ने ये मूवी देखी है ???????????






“This post is a part of ‘DECADE Blog Hop’ #DecadeHop organised by #RRxMM Rashi Roy and Manas Mukul. The Event is sponsored by Glo and co-sponsored by Beyond The Box, Wedding Clap, The Colaba Store and Sanity Daily in association with authors Piyusha Vir and Richa S Mukherjee”


My twitter handle @thejyotirmoy











2019-07-06

My Birthday...My Views


Yesterday the day was a significant one in my life…yes, long and long years earlier I stepped my “holy” feet in this earth, oh sorry, how is it possible!!!! A child don’t start to walk just after the birth, so it should be…I stepped my “Holy” feet in a material (in the bed) of this earth.
So, naturally the incident that takes place every year in this day is…my closed ones greet me so what do I say in reply?...yes, I thank them for their wishes but the truth is…I don’t celebrate my birthday.


Yes, during my childhood days I used to have too much interest just like other kids to celebrate my birthday with pomp and grandeur, my parents used to make the arrangements to their level best (our financial condition was not so good those days).


But, from the time I have been conscious enough and the analyzing power have been grown up I have stopped celebrating my birthday that’s almost from my high school days.


Those days I used to think…why should I celebrate my birthday? Is there any valid reason?

Janm leke kaun sa teer maar liya meine !!!!


Later some more views generated with this…

(Standing in front of the mirror)…kaun hai be tu jo apni janam din par itna fudak raha hai? Kaun hai tu? You are no one…








Is my birth a successful enough to be celebrated by myself? This question has always haunted me and the answer is…no, my life is still not a successful one, I will consider it a successful one from the time I will be able to do something good for the society and for the human race, till then no birthday celebration from my side.


I have not done any great job taking a birth…it was the decision of the almighty one.


There must be a reason to celebrate it and I have still not been able to create that reason.

When I am living with such thoughts in the mean time the flow of life have added some salts (actually neem leaves extract) and have forced me to remember my birthday with a bitterness in mind, several years back something happened in this very day and I lost my faith on “Simplicity” and “truth” but till now have not been able to be a complex and critical one because I don’t have that capability…I have failed to transform myself, that day I realized it deeply that the critical minds can do anything, they can even transform the truth and present it as a total lie and no one can ignore it, it’s actually happening all around us, what I experienced that day was not only a shocking but also a frightening one, that day I kneeled down in front of some tricky minds and someone who could save me remained silent…till now.




So, now the question is …what about the wishes????



I am really thankful to all those people who have wished me, though I don’t celebrate my birthday but I wish others on their birth days because for the only one reason and that is…”to win the battle you not only need the weapons rather the wishes of the crowd”…I heard something like this in a movie.


It’s a very common practice for the agnostics that they visit temples to take blessings from the God and Goddesses, somehow if they are unable to visit any temple they perform it in front of any photo or idol in house but I don’t do anything such because our relation is not so good, when He does not listen to me then why should I waste my energy????


So, hope now you have already realized that using the “holy” was a sarcastic one, even I will consider myself as a good human being when I will create a reason to celebrate.






What I have shared are my personal views, there is no intention to heart anyone and logically when people can have personal views to celebrate then why I can’t have personal views to not to celebrate????







2019-02-18

Observation...Non-Fiction

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers

Two weeks earlier in a Sunday morning I and my sister were roaming in the roof to absorb some vitamin D.  after a while standing facing the north side we were seeing the passers by then my sister asked indicating the ladies those were coming out or going in from and to the lane that is almost 70ft away from us

…can you tell which lady is married and which one is unmarried?


It reminded me of the story “The Greek entrepreneur” By Sir Arthur Conan Doyle where Sherlock and Mycroft standing near the window were analyzing a man on the road.



I was trying to figure out the logic…


The dresses??? No, it can’t be, Salwar and Saree? No, it’s not much logical coz now-a-days married ones are wearing salwar even jeans and t-shirt, so forget it

The signs of marriage? Like vermilion in the head or certain types of bangles but from such a long distance none of those can be seen….so what can be the logic?

I looked at the ladies minutely, tried to make my observation power more sharp and at the end I failed to find out anything that can make me sure to differentiate between the married ones with the unmarried ones, finally I replied

…no I can’t, tell me.

She replied with a smile

…its’ so easy  

Why I have so much respect for the female gender (ladies, girls, and women)??? my closed ones know it full well, the first and foremost reason for my respect for the ladies is their realization level, girls possess much deeper realization level than the same-aged boys, rather the girls are three years(avg.) ahead than boys when it’s about realization and understanding the life and different issues, in my life I have got so many proofs on this which are beyond description and some of the experiences are unforgettable.

So finally my sister explained the logic

…look at the ladies coming out from there.

I replied …ok

…now, can you see the mobile veg vendor standing in the entrance of the lane

…yes

I have already given you a clue…my sister replied and looked with curiosity.

I still can’t understand…informed her.

Ok, let me explain, while crossing the veg vendor if you notice any change in the behaviors of any lady that means she is married, change in the behavior means…either she will look at the vegetable for a while, or she will slow down the pace of walk to have a look at the vegetables or her attention will be there for a few seconds at least and the unmarried ones will totally ignore the vegetables, neither you will find any attention of them towards the veg nor they will look a for while, they will just cross it being totally disinterested.


she just finished her logic mom called her for some reason, standing there I was trying to figure out, better to say, was cherishing the lesson I learnt just then and my ten minutes observation resulted an amazing experience, in that time two aunties and one unmarried girl went through the lane who are known to me and I got proof of the logic explained by my sister.


After the explanation everything seems very easy, that’s why Sherlock said to Watson…”if I continue to explain everything then people will not respect me anymore”, in “The Red Headed League” story.